हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांडी में रहने वाले लोग दहशत में जी रहे हैं. दरअसल गुरुवार को मुरौली कठेरिया गांव में गर्रा नदी की कछार से निकलकर एक तेंदुआ आ गया. तेंदुए ने गांव के 6 लोगों को घायल कर दिया है. सभी 6 लोगों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना के बाद से ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं मामले की सूचना मिलते ही फौरन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद से लगातार टीम तेंदुए को खोजने की कोशिश में लगी है, लेकिन अभी तक तेंदुआ नहीं मिला है. हालांकि टीम की सर्चिंग जारी है.

दरअसल गुरुवार शाम लगभग 6.30 बजे के करीब गांव के रामू कुशवाहा अपने घर के बाहर बैठे थे. तभी अचानक तेंदुआ आया और चारा काट रहे गोविंद पर हमला कर दिया. फिर रामू कुशवाहा पर हमला कर दिया. हमले में दोनों जख्मी हो गया. हालांकि दोनों ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई.

गांव में मचा हड़कंप, तेंदुए ने कई लोगों को किया जख्मी

जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव में हड़कंप मच गया. इतनी ही देर में तेंदुए रामलड़ैती की झोपड़ी में घुस गया. वो चीखती हुई बाहर आई, रामलड़ैती की आवाज सुनकर भीड़ इकठ्ठा हो गई. भीड़ को देख तेंदुए ने लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया. इस दौरान कई लोग ज़ख्मी हो गए.

वहीं तेंदुए के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की सर्चिंग कर रही है. वन विभाग डीएफओ शशिकांत अमरेश का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. तेंदुए का पता लगाने के लिए और निगरानी की जा रही है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *