कल एक वैवाहिक कार्यक्रम में गांव भैसानी में जाना हुआ जहां पर समाज के गणमान्य लोगो से मुलाकात हुई शादी समारोह में दैनिक हिंट के संपादक और News1 इंडिया के डायरेक्टर और ब्यूरोक्रेट्स में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले कपिल त्यागी जी भी मौजूद थे शहर के सभी पक्ष विपक्ष के राजनेता व आम जन उनके सम्पर्क में रहते है कपिल त्यागी यही के रहने वाले है यहाँ उनकी पैठ काफ़ी मजबूत मानी जाती है
देश प्रदेश की राजनीति को अच्छे से समझते है तो राजनीतिक चर्चा भी उनसे हुई इसी दौरान नगरपालिका मुजफ्फरनगर के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई कपिल त्यागी मुजफ्फरनगर जनपद से होने के कारण यहां के चुनाव पर अपनी नजर रखते हैं जिस पर कपिल त्यागी जी ने कहा कि मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप और सपा प्रत्याशी लवली शर्मा के बीच बिल्कुल बराबर स्थिति पर चल रहा है और किसी एक को भी अभी जीत का दावेदार नहीं कहा जा सकता है कपिल त्यागी जी के अनुसार बेहद काँटे की टक्कर है
हालकि ये बातचीत नोर्मल व्यवहार में हो रही थी लेकिन कपिल जी बेहद गम्भीर व्यक्ति है। अगर उन्होंने मुज़फ़्फ़रनगर नगर पालिका चुनाव में काँटे की टक्कर बताया है तो उनकी बात के कुछ माइने होगे

अनुज त्यागी (राजसत्ता पोस्ट)
मुज़फ्फरनगर

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *