प्रतापगढ़ : माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद हैं. इसी बीच शूटर लवलेश तिवारी का फेसबुक एकाउंट एक्टिव रहने की जानकारी सामने आई है. फेसबुक अकाउंट सक्रिय रहने से प्रशासनिक अमला भी परेशान है. फेसबुक अकाउंट महाराज लवलेश तिवारी (चूचू) के नाम से बना है. बताया जा रहा है कि अतीक-अशरफ की हत्या के बाद यह फेसबुक पेज बनाया गया था. इसके अलावा लवलेश तिवारी के नाम से एक नया अकाउंट भी है. इतना ही नहीं, लवलेश तिवारी के नाम से हुबहू कई फेसबुक अकाउंट बने हैं. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि लवलेश तिवारी का सोशल मीडिया अकाउंट कौन चला रहा है?
सोशल मीडिया फेसबुक पर शूटर लवलेश तिवारी के जितने भी अकाउंट बनाए गए हैं, उससे लगातार कई पोस्ट भी किए जा रहे हैं. अकाउंट लगातार एक्टिव चल रहा है. फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी उसके कई अकाउंट बनाए गए हैं, जिस पर लगातार पोस्ट हो रहे हैं. फेसबुक पर महाराज लवलेश तिवारी (चूचू) के नाम से 4 अकाउंट मिले हैं. इसमें से एक फेसबुक आईडी लॉक है, यानी प्राइवेसी लगाई गई है. उसके बायो में ‘जिला सह सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल’ लिखा है. महाराज लवलेश तिवारी (चूचू) नाम के इस अकाउंट पर लवलेश ने कई तस्वीरें, रील और वीडियो पोस्ट किए थे. अब यह फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दी गई है, ताकि कोई यहां मौजूद रील या तस्वीरें देख न सके.
इसके अलावा शूटर लवलेश तिवारी के नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है. इस पर 11 घंटे पहले सपा नेता की एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें नफरतबाज और सनातन धर्म विरोधी बताया गया है. इस पेज पर रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट किया जा रहा है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जेल में बंद शूटर लवलेश तिवारी का फेसबुक अकाउंट किसके द्वारा चलाया जा रहा है. कौन है जो आरोपी लवलेश को एक हीरो की तरह पेश कर रहा है.
वहीं अन्य फेसबुक आईडी पर भी लगातार कई तरह से पोस्ट किए जा रहे हैं. एक फेसबुक आईडी पर पोस्ट करते हुए लवलेश तिवारी के समर्थन में एक पोल चलाया गया है. इसके अलावा एक फेसबुक आईडी ऐसी भी है, जो 2013 के बाद अभी 6 दिन पहले फिर चालू हुई है. जिस पर लवलेश तिवारी और उसके माता-पिता की फोटो शेयर की गई है. इसी तरह से इंस्टाग्राम पर भी शूटर लवलेश तिवारी के कई अकाउंट बनाए गए हैं, जो लगातार एक्टिव हैं. जिस पर अभी एक दिन पहले ही पोस्ट शेयर किया गया है.
बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शूटर लवलेश तिवारी का मध्य प्रदेश, बालाघाट कनेक्शन भी सामने आया था. इसकी जानकारी पुलिस को उसके पर्सनल फेसबुक आईडी से ही लगी थी. इसमें इस हत्याकांड से पहले बालाघाट से 6 पोस्ट शेयर किए गए थे. बालाघाट में रहते हुए शूटर लवलेश ने 30 मई 2021 से 22 जुलाई 2021 तक कुल 6 पोस्ट लगातार की थी. लवलेश बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के लौमर गांव का रहने वाला है. लवलेश के पिता का नाम यज्ञ तिवारी और मां का नाम आशा तिवारी है.
गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात को इन तीनों आरोपियों ने काल्विन हॉस्पिटल के सामने पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद घटनास्थल पर तीनों आरोपियों ने आत्मसर्मपण कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने 16 अप्रैल को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था. इसके बाद इन्हें सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया था. सुरक्षा कारणों से इन तीनों अभियुक्तों दूसरे दिन 17 अप्रैल को सेंट्रल जेल नैनी से प्रतापगढ़ जेल के लिए शिफ्ट कर दिया गया था.
" "" "" "" "" "