ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग में शुक्रवार को खड़ी कार में विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर का शव पड़ा मिला। मैनेजर ने नशीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने जिंदगी से तंग आकर जान देने की बात लिखी है। मैनेजर का पत्नी से विवाद चल रहा था। पुलिस सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कराएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर टेकजोन-4 की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी के 14वें टावर में 18वीं मंजिल पर 32 वर्षीय निशांत अपने पिता के साथ रहते थे। वह विस्तारा एयरलाइंस में मैनेजर थे। वह गुरुवार सुबह गुरुग्राम स्थित विस्तारा एयरलाइंस के ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह ऑफिस नहीं पहुंचे। शुक्रवार सुबह उनकी कार सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग में लॉक खड़ी थी। यह कार किसी अन्य व्यक्ति की जगह पर खड़ी थी। कार में निशांत चालक सीट पर मृत अवस्था में पड़े थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने निशांत के पिता को बुलाया। उन्होंने डुप्लीकेट चाबी से कार का लॉक खोला। कार में दवा की एक स्ट्रिप और ब्लैकहिट की बोतल मिली।

सुसाइड नोट माता-पिता से माफी मांगी : बिसरख कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट में निशांत ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है और अपने बेटे को प्यार देने की बात लिखी है। उन्होंने अपनी मां को कभी नहीं भुलाने की बात कही है।

मां ने बीते साल की थी खुदकुशी

निशांत की मां नीरू ने पिछले साल सितंबर में अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि उस दिन निशांत, उसकी पत्नी और पिता के सामने विवाद हुआ था। मां के मौत की बाद निशांत की पत्नी बेटे को लेकर अपने मायके कोटा चली गई थी। इसके बाद निशांत परेशान रहने लगे थे। उनके पिता मिलनसार हैं। निशांत का परिवार दो साल पहले दिल्ली से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शिफ्ट हुआ था।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *