अतीक-अशरफ के मर्डर पर UP के मंत्रियों का पहला रिएक्शन
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अतीक अहमद की हत्या को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.
मंत्री सुरेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आसमानी फैसला बताया. उन्होंने कहा कि ये एक तरह का आसमानी फैसला है.
कैलाश विजयवर्गीय ने अतीक अहमद की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है, “जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है.”
बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने अतीक की हत्या को लेकर कहा, ये संवेदनशील मुद्दा है और एक बड़ी घटना है. अभी शासन का पक्ष आना बाकी है. इसमें शासन कानूनी शासन कानूनी कार्रवाई करेगा.
" "" "" "" "" "