लखनऊ मसंम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र व पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर समिति के संयुक्त तत्वावधान में डाँ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के रक्त कोष विभागाध्यक्ष डॉ0 वी के शर्मा के कुशल निर्देशित टीम के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर साई दाता रोड अर्जुनगंज में सेवा केंद्र के अध्यक्ष डॉ0 नरेंद्र अग्रवाल एवं एवं संयोजक ओम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में में शनिवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के सह संपर्क प्रमुख मनोज एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस डीके सिंह के द्वारा किया गया।रक्त दान महादान को साकार करने में मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ पत्रकार नीरज त्यागी जी के नेतृत्व में पधारे उनकी टीम का भी योगदान रहाl पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा समिति के संयोजक एवं नगर के सेवा प्रमुख सुरेंद्र मिश्रा जी ने बताया कि पूरे नगर से करीब 10 लोग का रक्तदान हो रहा है सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान के सचिव आनंद पांडे के द्वारा भी 8 कार्यकर्ताओं के रक्तदान होने की सूचना प्राप्त हुई, इस कार्यक्रम में सहकार भारती के प्रदेश के संगठन मंत्री देवेश पांडे जी अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए, संस्थान के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर वीके शर्मा जी ने बताया कि सेवा संस्थान के द्वारा बराबर रक्तदान हेतु शिविर का आयोजन किया जाता रहा है l सेवा निवृत्ति आईएएस और कई जिलों के कलेक्टर के दायित्व का निर्वहन कर चुके डी0के 0 सिंह जी ने बताया कि यह बहुत ही अभूतपूर्व और प्रशंसनीय कार्य है इस कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले समस्त लोग अनेक अनेक साधुवाद के पात्र हैं, इस कार्यक्रम में प्रधान राकेश पुंडीर (पुवारका, सहारनपुर) विनय प्रधान मटकी सहारनपुर, मिंटू प्रधान घुन्ना सहरनपुर , टीटू भाई केंनdकी प्रदीप मिश्रा सतीश मौर्या , अशोक सिंह,शीतला त्रिपाठी,संदीप समेत अनेक कार्यकर्ता और नगर के तमाम स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।।

                   

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *