संदिग्ध हालात में युवती को छत से फेके जाने की खबर से हड़कंप
संवाददाता। सहारनपुर
सहारनपुर के गंगोह इलाके में एक युवती को बदमाशो द्वारा घर की छत से फेंके जाने का मामला सामने आया है , बताया जा रहा है की कुछ हथियारबंद बदमाश लूट के इरादे से घर मे घुसे थे और उन्होंने युवती के पिता को बंधक बना लिया तो लूट का विरोध करने पर युवती को घर की छत से निचे फेंक दिया , युवती के पिता डॉ ओमपाल सैनी एक राजनीतिक व्यक्ति बताये जा रहे है , घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए , सूचना मिलने के बाद सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया इसके अलावा एसएसपी ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई , प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है , युवती के परिजनों की तरफ से अभी कोई बयान या तहरीर नही दी गयी घर मे वाकई में लूट हुई या किसी ओर इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है ,
मौके पर पहुचे एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया की युवती के पिता को बंधक बनाने की बात अभी तक सामने नही आई है आस
पास के लोगो ने बताया की आज सुबह एक युवक युवती के घर मे दाखिल हुआ था उसके कुछ देर बाद युवती के छत से गिरने की खबर मिली थी युवक को पड़ोस के लोगो ने ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था ये मामला लूट से जुड़ा है या कोई अन्य वजह है इसकी जांच की जा रही है युवती के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी
बाइट – डॉ विपिन ताड़ा एसएसपी सहारनपुर
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "