सहारनपुर ख़बर…..
जिला अस्पताल में एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन
चिकित्सको व तीमारदारों की सुरक्षा को खोली गई चौकी
सहारनपुर…….
थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत एसबीडी जिला अस्पताल परिसर में नयी पुलिस चौकी का उद्घाटन एसएसपी विपिन ताडॉ ने किया। एसएसपी ने कहा कि चौकी खुलने से चिकित्सको और तीमारदारों को सुरक्षा का अहसास होगा।
सोमवार को एसबीडी जिला अस्पताल परिसर में चौकी ह को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस मौके पर एसएसपी विपिन ताडा ने कहा काफी समय से अस्पताल परिसर में घटनाएं हो रही थी। वही रात में भी कई बार तीमारदारों के साथ घटनाएं हो जाती थी। जिसको देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी का निर्माण किया गया। चौकी खुलने से तीमारदारों के साथ चिकित्सको व कर्मचारियों को भी काफी राहत मिलेगी।
बाइट-एसएसपी विपिन ताडा
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "