‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ करण जौहर के लिए एक स्पेशल फिल्म है दरअसल फिल्म मेकर 7 सालों के बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर वापस आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट भी मां बनने के बाद इस फिल्म से कमबैक कर रही हैं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी थी. तब से एक गाने की शूटिंग की खबरें आ रही थीं जो एक्ट्रेस के कमबैक के बाद शूट किया जाना था और लगता है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की टीम फिल्म के अपने आखिरी शेड्यूल को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू
बता दें कि करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की टीम की एक मजेदार क्लिप शेयर की है. क्लिप में फ्लाइट में बैठे लोगों का ग्रुप नजर आ रहा और सभी काफी एक्साइटेड लग रहे हैं. हालांकि क्लिप में आलिया भट्ट या रणवीर सिंह को नहीं देख सकते हैं.
वीडियो के बारे में दिलचस्प हिस्सा प्लेन का सीट कवर था जिस पर फिल्म का लोगो था. इस क्लिप को शेयर करते हुए करण ने लिखा, “हमारी फिल्म #RockyAurRaniKiPremKahani के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग…एक फिल्म जिसे मैंने 7 साल बाद डायरेक्ट किया है…एक गाने की शूटिंग जो मेरे अब तक के फेवरेट फिल्म मेकर के लिए एक श्रद्धांजलि है…अब और नहीं कहूंगा.”
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कब होगी रिलीज
बता दें कि आलिया भट्ट ने हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक पोस्टर शेयर किया था और फिल्म की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की थी. रणवीर सिंह -आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी. करण जौहर ने इससे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा किया था. उन्होंने शेयर किया था कि जया बच्चन एक ‘अनसीन’ अवतार में नजर आएंगी. जबकि रणवीर सिंह धमाका करेंगे.
" "" "" "" "" "