सहारनपुर।आज आईआईएचटी देवबंद पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी ऑप्टोमेट्री में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली तृषा त्यागी का अभिनंदन किया गया इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमार सिंह रावत जी (मंत्री बृजेश सिंह जी के पिताजी) और कॉलेज के चेयरमैन डॉ कुलदीप राणा जी रहे डॉ कुलदीप रानी ने बताया की 85% अंक लेकर तृषा त्यागी ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में अपना सर्वोच्च स्थान बनाया है पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी पटेल ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक और विशिष्ट प्रमाण पत्र देकर तृषा त्यागी को सम्मानित किया था तृषा त्यागी ने अपनी पढ़ाई जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम रोहना कला से ही रहकर पूरी की है मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमार सिंह रावत ने तृषा का आशीर्वाद देते कहा कि गांव में रहकर ही आपने जो पूरी पढ़ाई करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है उसमें आपके मां-बाप की अहम भूमिका है जिनका में हृदय से अभिनंदन करता हूं इसके बाद मुख्य अतिथि और कॉलेज के चेयरमैन डॉ कुलदीप राणा ने अशिवनी त्यागी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति और छात्र मौजूद रहे!!
" "" "" "" "" "