महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से मात दे दी. बारिश से बाधित इस मुकाबले का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम से निकला. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 156 रन बनाएं. टीम इंडिया की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 गेंदों में शानदार 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. स्मृति के शानदार बल्लेबाजी और भारत की इस जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया टी20 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. वहीं भारतीय टीम ग्रुप 2 में इंग्लैंड के बाद अंतिम चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. भारतीय टीम ने अबतक इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में सभी भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम जरूर करेगी.
मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी
भारतीय टीम की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से धमाका कर दिया. उन्होंने इस महत्वपूर्ण मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 87 रन बनाएं. अपनी इस पारी में स्मृति ने 9 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े. मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी निभाई थी. वहीं अंत के ओवर्स में उन्होंने गेंदबाजों की खूब खबर ली और जमकर चौके-छक्के जड़े. स्मृति की इस शानदार पारी के बदौलत भारत ने आयरलैंड को मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. हालांकि फैंस के लिए निराशा वाली बात यह रही कि इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस के जरिए निकला.
" "" "" "" "" "