डबल मर्डर से सनसनी,हत्या कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पीट पीट कर मार डाला

भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद

खबर औरैया जिले से है ।यहां औरैया कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि हत्या करके भाग रहे आरोपियों में से एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट पीट कर मार डाला। मृतक आरोपी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है ,कि औरैया कोतवाली के भीखापुर के मजरा बरी माफी गांव में भोले सिंह के घर पर तेरवी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें मृतक राम जी राजावत और बबलू सेंगर को भी आमंत्रित किया गया था ।बताया गया कि बबलू सिंह आपने 5 साथियों के साथ तेरीवी में शामिल होने आए थे । इसी दौरान उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से राम जी राजावत की गोली मारकर हत्या कर दी । गोलीकांड की अफरातफरी में भाग रहे आरोपियों घेराबंदी करते हुए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया । जिसकी पिटाई के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पहुंची एसपी ने पुलिस टीम को निर्देशित करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर सनसनी फैल गई है । वहीं मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी दी है । एसपी चारू निगम ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि बबलू सेंगर और राम जी राजावत के बीच कई सालों से दुश्मनी चल रही थी इसी को लेकर यह गोली कांड हुआ है।

बाइट चारू निगम एसपी औरैया

रिपोर्ट : अरुण बाजपेई

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *