मुजफ्फरनगर।रालोद किसान संदेश अभियान के अंतर्गत आज डाकघर चलो अभियान में किसानों द्वारा भरे गए पत्र डाकघर में जमा किए गए।
गन्ने का 3 महीने का सीजन जा चुका है मगर इस किसानों के प्रति असंवेदनशील सरकार ने अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया है।किसान 365 दिन में से 350 दिन अपने खेत में रहता है, धूप बारिश, सर्दी सारे मौसम झेलता है और आशा करता है कि गन्ना ठीक भाव आएगा तो वह अपने बच्चों का भविष्य सवार सकेगा।
मगर भाजपा सरकार में विडंबना यहां तक की आ गई कि किसान को यही नहीं पता कि उसके गन्ने का भाव मिलेगा क्या।
रालोद चौधरी जयन्त सिंह ने किसानों की इस परेशानी को समझा और सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस अभियान की शुरुआत करी जिससे गन्ने का भाव जल्द से जल्द घोषित हो सके।
अभियान प्रदेश संयोजक विकास कादियान, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, जिला अभियान प्रभारी चेयरमैन कृष्णपाल राठी, राष्ट्रीय सह संयोजक टीम RLD सुधीर भारतीय, वरिष्ठ रालोद नेता संजय राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, आलम राणा, आदेश तोमर, मोहित मलिक, अनिल कुमार, शैलेन्द्र तोमर, आशीष बहादरपुर साथ रहे।।