चरथावल के मेन रोड पर हो रहा गढ्ढा, पाइप लाइन टूटने से निकल रहा पानी, दुर्घटना की आशंका से स्थानीय लोगो में भारी रोष
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर चरथावल में रोहाना बस स्टैंड के पास मेन रोड पर बना हुआ है गहरा गढ्ढा जिसमें भरा हुआ पानी की पाइप लाइन टूटने से पानी, हाल ही में PWD द्वारा सड़क चौड़ीकरण होने दौरान भी पाइप लाइन की मरमत नहीं होने के कारण सड़क में हुए गढ्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया गया, स्थानीय व्यापारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी नहीं हो पाया पाइप लाइन से पानी निकालने की समस्या का समाधान, चरथावल व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक महीना पूर्व इसी गढ्ढे के कारण बाइक सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी और भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो इसलिए स्थानीय लोगो व व्यापारियों ने सड़क पर हुए गढ्ढे से निकल रहे पानी की पाइप लाइन व गड्ढे की मरमत की मांग की है।
बाइट अनुज गर्ग, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, चरथावल
" "" "" "" "" "