अमृतसर से 30 जून, 2025 को चलने वाली 04618 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन
अमृतसर से 30 जून एवं तीन जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस संशोधित तिथि 29 जून एवं तीन जुलाई को निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
ये है संशाेधित डेट
सहरसा से 24, 25, 27, 29, 30 जून तथा एक व तीन जुलाई को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अब संशोधित तिथि 24, 25, 27, 29, 30 जून तथा दो जुलाई को निर्धारित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-पनियहवा- गोरखपुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा- औंड़िहार-वाराणसी -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ रोज़ा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
पुनर्निधारित कर चलेगी ये ट्रेन
इधर, अमृतसर से 23, 24 जून एवं एक जुलाई को चलने वाली 04618 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। गोरखपुर से 29 जून को चलने वाली 04303 गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश विशेष गाड़ी गोरखपुर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। अम्बाला से चार जुलाई को चलने वाली 05302 अम्बाला-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला से 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। अम्बाला से 27 जून को चलने वाली 05302 अम्बाला-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला से 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।