एसपी ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीनों युवक संभल के निवासी
एसपी ने बताया, कि लैब का संचालक अनुज निवासी मिलक गोजनी है। इसके बाद पुलिस ने संबंधित लैब से अनुज को भी पकड़ लिया। तीनों की निशानदेही पर 1150 रुपये जिसमें 50 के 23 नकली नोट, एक प्रिंटर, 35 सादा पेपर, 35 सादा सफेद पेपर, छपे हुए दस पेपर, चार फ्रेम कटिंग पेपर, एक पेपर जिस पर दोनों तरफ से 50-50 के चार नोट सैलो टेप की सहायता से चिपके हुए, एक संदिग्ध बाइक तथा तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
पैथाेलॉजी चलाता है एक आरोपित
एसपी ने बताया कि आरोपित अनुज तीन वर्ष से एचोड़ा कंबोह में पैथोलाजी लैब चला रहा है। अजय और पवन भी इस पर ही काम करते हैं। एक माह पहले वह प्रिंटर खरीद कर लाए थे। लैब पर काम कम होने के कारण वह सफेद कागज पर असली नोट पारदर्शी कागज पर चिपका कर 50 रुपये के नोट फोटो स्टेट करके नकली करेंसी तैयार कर रहे थे।
परचून की दुकान पर चलाए थे नकली नोट
पवन ने चार-पांच नोट परचून की दुकान पर चलाए थे। उसके बाद दोबारा नोट तैयार करके ढवारसी में चलाने के लिए आए थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान कर दिया है। इस अवसर पर सीओ दीप कुमार पंत, प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

