चरथावल कस्बे में रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने छोडे दर्जनों गौवंश, सन्नी चोपड़ा कर रहे देखभाल
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर जनपद कस्बा चरथावल में दो 3 दिन पूर्व देर रात अज्ञात व्यक्ति अपने वाहन में लगभग एक दर्जन गोवंश भरकर लाया और चरथावल के रोहाना मोड पर स्थित सन्नी चोपड़ा निवासी चरथावल की वाहन धुलाई की डक के पास छोड़कर चला गया सन्नी चोपड़ा जैसे ही सुबह अपनी डक पर आए तो गोवंशो को देखकर चकित रह गए सन्नी चोपड़ा ने गोवंशो को अपने स्थान पर रखा और चारा व पानी की व्यवस्था की, उन्होंने बताया कि कस्बा चरथावल निवासी हंसराज त्यागी व वरुण त्यागी(कच्ची वाले) और अन्य जिम्मेदार लोगों के सहयोग से पास के ही शमशान घाट में गोवंशो को रखने की अस्थाई व्यवस्था पर सहमती बनी, गोवंशो के रख रखाव के लिए सन्नी चोपड़ा ने कस्बे वासियों से चारा व अन्य व्यवस्था को लेकर सहयोग मांगा है।।

