बिरालसी में मनाई गयी महाराणा प्रताप जयंती
जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव बिरालसी में महाराणा प्रताप स्मारक पर हिन्दू वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई गई प्रात स्मारक पर मृगेन्द्र ब्रहाचारी ने हवन पूजन संपन्न कराया बिरालसी में स्थित महाराणा प्रताप स्मारक के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने हवन में आये हिन्दू वीरों को संबोधित करते हुए कहा आज पूरे भारत में महाराणा प्रताप जयंती मनाई जा रही है

संसार में किसी की जयंती और बलिदान उनका मनाया जाता है जो देश और धर्म के लिए अपना बलिदान देते है महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाई जंगलों में रहे लेकिन मुस्लिम शासक अकबर के सामने सर नहीं झुकाया सनातन धर्म की रक्षा के लिए घास की रोटियां खाकर अकबर से लडाई लडी महाराणा प्रताप का जीवन उन लोगों के लिए प्रेरणा दायी है जो थोडे से स्वार्थ में देश और धर्म के साथ गद्दारी कर जाते है जो वोटों के लालच में भारत के दुश्मनों को भी बचाने में कुतर्क करते रहते है मुस्लिम घुसपैठियों के समर्थन में खडे होते रहते हैं ऐसे लोगों को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रति वफादार होना चाहिए स्वामी यशवीर महाराज ने कहा भारत और पाकिस्तान में युद्ध चल रहा है भारतीय सेना पाकिस्तान की जेहादी आतंकी सेना व इस्लामिक आतंकवादियों को बम व मिसाईलो द्वारा नेस्तनाबूद करके धरती में धंसाकर जहन्नुम पहुंचा रही है हवन पूजा में विशेष आहुतियां देकर भारत के सैनिकों की सुरक्षा व भारत विजय की प्रार्थना परमात्मा से की गई हवन के यज्ञमान बिरालसी गांव के प्रधान लोकेश कुमार रहे यज्ञ में मानसिंह अरविंद कुमार प्रभात पुण्डिर पंकज प्रवीण राणा सुधीर कमल विकास अंकित योगेश मोंटी विपिन शंकर कृष्णा विराज अशोक अभय गहलोत राकेश पुण्डिर अश्वनी आदि उपस्थित रहे

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *