बात पैसों की है….
अगर नियत बिगड़ जाएं तो भगवान का भी ख़ौफ फीका पड़ जाता है, ये उदाहरण है यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर आई ये खबर, जहां हरसौली के 60 साल पुराने शिव मंदिर में आ रहे दान पर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की ऐसी नजर पड़ी कि मंदिर के भगत जी पहुंच गए एसएसपी साहब के पास और एकाएक खाकी की पोल खोलकर रख दी।
मामला थाना शाहपुर के हरसौली चौकी का है जहां एक और 60 साल पुराने शिव मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था तो दूसरी तरफ थाने में टाइल्स लगाई जा रही थी।
पिछले आठ वर्ष से मंदिर की सेवा कर रहे भगत सुकराम ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि उन्होंने चौकी में तैनात सिपाही की अय्याशियों के लिए मंदिर के दान की राशि से शराब के ठेके पर ऑनलाइन पेमेंट किया। इतना ही नहीं सेवादार भगत सुकराम ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने थाना शाहपुर प्रभारी दीपक कुमार द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी के डर से थाने में लग रही टाइल्स के लिए 31 हज़ार का पेमेंट किया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने 21 हजार, सिपाही ऋतिक के घर में AC लगाने के 30 हज़ार सिपाही उमेश की ठेके पर शराब की पेमेंट के बाद घर में बैटरी लगवाने के लिए 15 हज़ार की डिमांड आई तो मामले की शिकायत की गई तो सारा मामला सामने आ गया।
फिलहाल मामले की शिकायत के बाद अब मंदिर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर उतार कर ले जाने का नया आरोप पुलिस पर लगा है साथ ही ग्राम हरसौली के पूर्व प्रधान हरपाल द्वारा शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एकाएक आरोप प्रत्यारो का दौर जारी हैं। आरोप गंभीर होने के चलते एसएसपी अभिषेक सिंह ने पूरे मामले की जांच सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह को सौप कर जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश भी जारी कर दिए है।।
अपडेट
एसएसपी अभिषेक सिंह कि बड़ी कार्यवाही
हरसोली चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर व 2 सिपाही सस्पेंड
शिवम जांगिड़ जनपद मुजफ्फरनगर
" "" "" "" "" "