त्यागी भूमिहार महासभा और श्री परशुराम सेवा समिति व राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष के पदाधिकारी ने डीएम को सोपा ज्ञापन
एससी एसटी का दुरुपयोग कर लोगों पर मुकदमे दर्ज कराने और ब्लैकमेल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की करी मांग
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को त्यागी भूमिहार महासभा और श्री परशुराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्षों के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन देते हुए। संजय कटारिया नाम के युवक पर एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग करने और एससी एसटी के नाम पर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से सख्त कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से तीनों संगठनों के अध्यक्षों द्वारा बताया गया कि आरोपी संजय कटारिया अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसने सन 2021 में ब्राह्मण समाज के पत्रकार वरुण शर्मा और एक बिजली विभाग के अधिकारी सचिन शर्मा के साथ प्रवेश मलिक और धर्मेंद्र कुमार नाम के दो अन्य पत्रकारों को भी ब्लैकमेल करने की नीयत से इन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया और अब पत्रकारों के माध्यम से ब्राह्मण को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि संजय कटारिया के खिलाफ बलात्कार, पोक्सो एक्ट, रंगदारी और बिजली चोरी सहित 6 मुकदमे दर्ज हैं। और इसके साथ ही पुलिस के द्वारा संजय कटारिया को गन्ने के खेत से एक महिला के साथ रंगे हाथों हिरासत में लिया गया था मगर उसके बावजूद भी उपरोक्त संजय कटारिया हिस्ट्री सीट खोलकर इसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाए।
त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षु त्यागी और श्री परशुराम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अनुपम शांडिल्य और राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को दिए अलग-अलग ज्ञापन के माध्यम से संजय कटारिया पुत्र रूपराम निवासी बेल्डा थाना भोपा के खिलाफ मुजफ्फरनगर , शामली और सहारनपुर में दर्ज हुए बलात्कार पोस्ट को रंगदारी और बिजली चोरी के मुकदमों का ब्यौरा देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बताया गया कि संजय कटारिया अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जनपदों में विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है जो निम्न लिखित है-
1- मुकदमा अपराध संख्या- 355/ 21 थाना नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर,
धारा 376, 328, 323, 506, 120B
2 – मुकदमा अपराध संख्या 143 / 22 कोतवाली नगर
धारा 376, 67 IT ACT
3- मुकदमा अपराध संख्या 2/23 कोतवाली नगर सहारनपुर
धारा 384, 500
4- मुकदमा अपराध संख्या 580/21 थाना नगर कोतवाली शामली
धारा 500 456 11 एक्ट
5- मुकदमा अपराध संख्या 6/23 थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर
धारा 376 67 11 एक्ट
6 – मुकदमा अपराध संख्या 73/18 थाना भोपा में धारा 135 विद्युत अधिनियम
7 थाना भोपा क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक महिला के साथ रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
BYTE – अक्षु त्यागी (राष्ट्रीय अध्यक्ष त्यागी भूमिहार महासभा)
BYTE – अनुपम शांडिल्य (अध्यक्ष श्री परशुराम सेवा समिति)
BYTE – सुभाष चंद्र गौतम (
" "" "" "" "" "