छात्रसंघ नेता अमन जैन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर एमएसयू के परीक्षा नियंत्रक से की मुलाकात
आज छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर छात्रों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं जैसे विषम सेमेस्टर की बैक एवं मुख्य परीक्षाओं का परिणाम ना जारी होने, मुख्य और बैक परीक्षाओं की मूल अंकतालिका महाविद्यालयों में उपलब्ध न होने, परीक्षा परिणाम में डिटैंड हटने पर भी विद्यार्थियों को मूल अंकतालिकाएं महाविद्यालय में उपलब्ध न होने, इसी सम सेमेस्टर से ओएमआर शीट के साथ स्टूडेंट कॉपी उपलब्ध कराने, बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षा के 48 – 72 घंटे के अंदर जारी करने और उन पर आई आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण कर संशोधित उत्तर कुंजी जारी कराई जाने तथा संशोधन के लिए आने वाली अंकतालिकाओं की जानकारी को लॉगिन पोर्टल पर उपलब्ध कराने और संशोधित अंकतालिकाओं को महाविद्यालयों में भेजने आदि समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है एवं साथ ही साथ छात्रों के हितों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक महोदय ने दिए गए ज्ञापन पत्र पर कार्यवाही करते हुए अधिकांश समस्याओं का तत्काल समाधान किया और शेष सभी विषयों पर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया ।