मुज़फ्फरनगर:आज शहर आर्य समाज पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा कि मासिक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान हरिओम त्यागी ने कि और संचालन अनूप सिंह आर्य ने किया प्रधान हरिओम त्यागी जी ने लखनऊ चुनाव के बारे मे बताया कि बहुत जल्दी प्रदेश का चुनाव होना है जिसमे सब क़ो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है और भी बहुत से सामाजिक मुद्दों पर बाते हुई सभा मे मुकेश आर्य बिर्जेश आर्य तेजपाल आर्य आनंद पाल आर्य सतीश आर्य शांता प्रकाश जी ओमप्रकाश आर्य मंजू आर्य मिलन आर्य पंकज आर्य शोभित आर्य मेनपाल आर्य संजीव आर्य राजपाल आर्य धर्मेंद्र आर्य सहित पुरे जिले से सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।।