मुख्यमंत्री द्वारा जनकपुरी में सामुदायिक केंद्र की बड़ी सौगात – राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर 9 अप्रैल। रूडकी रोड पर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत 3.58 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित कल्याण मंडप भवन (सामुदायिक विवाह स्थल) का लोकार्पण आज नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार लोक कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि शहर की रूडकी रोड पर बने इस भवन में गरीब, बेसहारा, निम्न आय वर्ग के लोग अपने बच्चों का विवाह आदि सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी सौगात है। इससे समाज के अति पिछड़े और गरीब लोगों को भारी सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव बोले कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकसित भारत की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विरासत और हमारी सनातन संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर फोकस कर रही है और गरीब कल्याण को समर्पित है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंद किशोर पाल, श्रीमोहन तायल, जिला मंत्री भाजपा सुनील दर्शन, संचालनकर्ता एवं जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, डॉ. देशबंधु तोमर, दिनेश पाल, कपिल त्यागी, जगदीश पांचाल, श्री मनोज लेमन, नमिष चंदेल, अंजू शर्मा, सचिन प्रजापति, अरविन्द धनगर, अमन तोमर, प्रदीप बाल्मीकि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *