मुज़फ्फरनगर:सहकारी गन्ना समिति रोहाना कलां की वार्षिक आम बैठक मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि चरथावल के ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
अनिल त्यागी चेयरमैन गन्ना समिति, रोहाना कलां ने जानकारी देते हुए बताया आम बैठक में गन्ना समिति के पिछले वर्ष के व्ययों का अनुमोदन एवं नवीन बजट का अनुमोदन सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा नेहरू नेत्र चिकित्सालय के जीर्णोद्धार एवं किसानों को 50% छूट पर ह्यूम पाइप वितरण के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए। सभा में नवगठित समिति के सदस्य और प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।