नन्हे मुंहे नमाजी बच्चे बने आकर्षन का केंद्र

मुज़फ्फरनगर:मौ० अरबाज़ क़ुरैशी

जनपद के कस्बा बुढाना में रमजान के तीसरे जुमे की नमाज देश मे अमनो अमान खुशाली तरक्की की दुवा के साथ सम्पन्न हुई। इस दौरान नन्हे मुंहे बच्चे रमजान के जुमे की नमाज पढ़ते नजर आए। बुढाना की नमरा मस्जिद में मौलाना आमिल सड़क वाली मस्जिद में मौलाना नासिर ने नमाज पढ़ाई। नमाज से पहले मस्जिदों में रमजान से समन्धित खिताब किया गया। नमरा मस्जिद के इमाम मौलाना आमिल ने कहा कि रमजान का तीसरा असरा शुरू होने वाला है।

तीसरे अशरे की शुरूआत के साथ ही मस्जिदों और घरों में एतिकाफ़ का सिलसिला शुरू हो जाता है। तीसरे अशरे में शब-ए-क़द्र भी आएगी। उन्होंने शबे क़द्र की रात को हजा़र महीनों की रातों से बेहतर बताया। कु़रान शरीफ़ भी शबे क़द्र को नाज़िल हुआ। रमजा़न के तीसरे अशरे में ही फ़ितरा और ज़कात भी अदा करना जरूरी है। जिसे ईद की नमाज़ से पहले जरूरतमंद लोगों को अदा करें। मोलाना आमिल ने बताया कि फितरे के 45 रुपये बैठ रहे है सभी लोग 50 रुपये के हिसाब से फितरा अदा करें। जो फितरा अदा नही करेगा वो गुनहगार होगा। आख़िर में मुल्क व दुनिया में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *