नई दिल्ली। हमेशा अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस लगातार कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं भूलती। हाल ही में अदाकारा ने कुछ ऐसा पहना है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। बुधवार शाम एक्ट्रेस मुंबई में एक रेस्तां के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उर्फी व्हाइट कलर की मोनोकिनी पहने दिखी।
झालरदार मोनोकिनी में नजर आई उर्फी
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमे उर्फी अपनी गाड़ी से निकलती नजर आ रही है। इस दौरान वह व्हाइट मोनोकिनी जिसपर झालर लटकी नजर आ रही है। इस ड्रेस को उर्फी अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई। इस दौरान अदाकारा हैवी मेकअप में नजर आई हैं। उर्फी का ये लुक देख सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोलर किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- इसको कोई इंडिया से भगा दे। दूसरे ने लिखा- मैडम को बोलो मैडम सब जग स्विमिंग पूल नहीं है जो स्विमिंग कस्टम पहनकर निकल गई हो। एक ने लिखा- दीदी इतने कपड़े पहनकर भी क्यों दुखी हुई हो।
https://www.instagram.com/reel/CkvfPZIDypC/?utm_source=ig_web_copy_link
रणवीर सिंह को पसंद है उर्फी का फैशन सेंस
उर्फी जावेद के फैशन सेंस को यहां यूजर बुरा भला कहते हैं, तो वहीं फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और रणवीर सिंह उनके इस फैशन को काफी पसंद करते हैं। रणवीर सिंह ने ‘कॉफी विद करण’ शो में उर्फी को अपना फैशन आयकॉन बताया है। अब इंतजार उर्फी जावेद के अगले नए लुक के सामने आने का है। उर्फी जावेद के फैन्स हमेशा ही उनके लुक्स को लेकर क्यूरियस रहते हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।

