नुमेक्स सिटी मुज़फ्फरनगर में ग्रेंड होली मिलन समारोह का आयोजन
मुज़फ्फरनगर :मेरठ रोड स्थित NUMAX City में गुरुवार दोपहर Numax द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, NUMAX के चेयरमैन सुनील गोयल भी नोयडा से कार्यक्रम में पहुचे।

चेयरमैन सुनील गोयल ने कार्यक्रम में सभी लोगो से मिलकर होली की शुभकामनाएं दी और खुलकर सभी के साथ होली पर्व का आनन्द लिया और कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों से मुलाकात की सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी,
सुनील गोयल MD NUMAX Society
MD सुनील गोयल ने कहा कार्यक्रम में आए सभी लोग मुझे बहुत प्यार मान सम्मान दे रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं,उन्होंने कहा Numax का एक बड़ा विजन है यहां पर वर्ल्ड क्लास स्टार की एक बहुत बड़ी सोसाइटी यहां पर हम बना रहे हैं जिसमें बड़े-बड़े पार्क होंगे स्पोर्ट स्टेडियम होगा कमर्शियल शॉप होटल ओर विला होंगे हॉस्पिटल होगा मुज़फ्फरनगर जनपद वासियो के लिए लोगो के लगेगा हम एक आधुनिक सोसाइटी के अंदर रह रहे हैं जो जनपद की पहली पूर्ण सुरक्षित आवासीय सोसाइटी होगी,

वही कंपनी के जनरल मैनेजर मनीष सिंह ने होली मिलन कार्यक्रम में आये लोगो स्वागत किया और टाउनशिप के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से numax के चेयरमैन सुनील गोयल,सीखा गर्ग, डायरेक्टर,मनीष सिंह जनरल मैनेजर,रॉबिन सैनी मैनेजर मार्केटिंग,अमित अहलावत,अंकुर राठी, नमन त्यागी, वैभव मिश्रा चीफ मैनेजर,वही प्रवेश मलिक,धर्मेंद्र कुमार,अरविंद जौहल, अनुज त्यागी,सन्दीप रंजन, अंकित मित्तल,वरुण शर्मा,अम्बरीष बालियान,यस चौधरी,गोपी सैनी, वासु प्रजाति, सोनू त्यागी,जफर आलम,पवन अग्रवाल,वसीम अमित कुमार ,शिवम जांगिड़,अभिषेक कुमार पत्रकार सहित मेरठ गाजियाबाद व जनपद मुज़फ्फरनगर से काफी संख्या में व्यपारी, समाजसेवी शामिल हुए।

