किसानो को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी :- मोनालिसा जौहरी एसडीएम खतौली
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी जोकि अपनी त्वरित व निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जानी जाती है ने खतौली क्षेत्रान्तर्गत त्रिवेणी शुगर मिल के अंदर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया एसडीएम के औचक निरीक्षण से मिल में हड़कप मच गया एसडीएम ने केन यॉर्ड, मिल गेट पर व अंदर गन्ना तौल पर जल रहे समस्त अलाव का निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम ने मिल में उपस्थित किसान भाइयों से भी वार्ता की जिस पर किसानों ने एसडीएम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसी एसडीएम है तो किसानों को कोई दिक्कत नही होगी, किसानों ने कहा कि ऐसी एसडीएम पहली बार देखी है जो हर पहलू की बड़ी बारीकी से समीक्षा/निरीक्षण करती हैं और आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहती है।
एसडीएम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर शुगर मिल में जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में समस्त स्थानों पर अलाव जलते पाया गया किसान भाई मिल में जल रहे अलाव से संतुष्ट नजर आए। एसडीएम खतौली ने मिल कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी रात अलाव जलाने के निर्देश दिए तथा किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी एसडीएम ने मिल कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दयालपुरम चोपला, जानसठ तिराहा, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर भी अलावों को चेक किया सभी स्थानों पर अलाव जलता हुआ पाया गया।