कौशाम्बी / प्रशान्त कुमार मिश्रा
नेत्रहीन लवकुश को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने दिया कम्बल, समाधान दिवस में अधिकारियों से मायूस होकर लौटे थे लवकुश मौर्य
नेत्रहीन लवकुश मौर्या कंबल के लिए अधिकारी के सामने गिड़गिड़ा रहे थे, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली।
सिराथू विधानसभा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शाहनवाज़ अहमद वाज़िद अली की तरफ से नेत्रहीन लवकुश मौर्या को दिया गया कम्बल
नेत्रहीन बुजुर्ग लवकुश मौर्य कम्बल पाकर हुवे खुश
नेत्रहीन लवकुश मौर्य सिराथू तहसील समाधान दिवस में कंबल लेने पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों के पास से मायूस होकर लौटे थे।
रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
9450391390
" "" "" "" "" "