नववर्ष पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने वृदाश्रम में वितरित किये कम्बल
——–सभी बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद—–
मुज़फ्फरनगर। आज नववर्ष 2025 के अवसर पर तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत वृद्धाश्रम पमनावली में एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने संकल्पित टीम कपिल नागर के साथ कंबल वितरण किया। इस दौरान सभी बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन भी कराया गया और सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम ने सभी बुजुर्गों से उनके हाल-चाल के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा खतौली की संकल्पित टीम कपिल नगर की भी जनता के प्रति सेवा भाव की प्रशंसा की।
" "" "" "" "" "