एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया सरकारी तालाबों का निरीक्षण
सरकारी जमीन पर किसी का भी कब्जा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त:- मोनालिसा जौहरी
मुजफ्फरनगर। लघु सिंचाई विभाग द्वारा जनपद के विकास खतौली के ग्राम सठएडी, मनव्वरपुर कला एवं मंसूरपुर में राज्य भूजल निधि के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा जी के निर्देश पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने श्री महेंद्र सिंह, (अधिशासी अभियंता) लघु सिंचाई को साथ लेकर संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत सठएडी, मनव्वरपुर कला एवं मंसूरपुर तहसील खतौली में जीर्णोद्धार कराए गए तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है तथा मौके पर लेखपाल से सरकारी तालाबो की पैमाइश कराकर तालाब के रकबे को कब्जा मुक्त कराया गया। इस सत्यापन के समय मौके पर अवर अभियंता लघु सिंचाई एवं साइट इंचार्ज भी उपस्थित रहे।
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि उक्त निरीक्षण आगे भी किया जाता रहेगा सरकारी भूमि (तालाब, ग्राम समाज) आदि पर किसी का भी अवैध कब्जा अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।