मुज़फ्फरनगर। उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में ब्लॉक पोषण कन्वर्जेंस समिति एवं हॉट कुक्ड ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की बाल विकास परियोजना खतौली के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के 21908 बच्चों के सापेक्ष 21842 बच्चों का वजन एवं हाइट नवंबर माह में आंगनबाड़ी केंद्र पर ली गई जिसमें 181 बच्चे सेम पाए गए जिनका चिकित्सा प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर किया जा रहा है और गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर प्री प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रदान की जाने वाले हॉट कुक्ड योजना के विषय में भी विस्तार से बताया गया एवं बाल विकास परियोजना खतौली के अंतर्गत ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 9 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधा से संबंधित 18 बिंदु के प्रगति के विषय में भी विस्तार से बताया गया, पोषाहार के अंतर्गत राशन डीलर द्वारा दिए जाने वाले फोर्टीफाइड चावल में उत्पन्न हो रहे विलंब के विषय में भी उपजिलाधिकारी खतौली को बताया गया उक्त के संदर्भ में उपजिलाधिकारी खतौली द्वारा खंड विकास अधिकारी खतौली को उक्त 9 आंगनबाड़ी केंद्रो पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 18 बिंदु यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पूर्ति निरीक्षक को आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को फोर्टीफाइड चावल वितरण न करने वाले राशन डीलर को चेतावनी देते हुए यथाशीघ्र वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया।


उक्त बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खतौली, खंड शिक्षा अधिकारी खतौली, पूर्ति निरीक्षक खतौली, एडीओ पंचायत खतौली, मुख्य सेविका बाल विकास विभाग एवं WHO मॉनिटर उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *