नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान के बर्थडे के मौके पर फैंस को स्पेशल उपहार देते हुए मेकर्स ने पठान का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में शाह रुख खान की पंच लाइन और धमाकेदार अंदाज लोगों को अपना दीवाना बना रहा है।
टीजर की शुरुआत बताया जा रहा है कि पठान को उनके लास्ट मिशन में पकड़ा गया और उसको काफी टॉर्चर भी किया गया है पता नहीं है पठान जिंदा भी या नहीं। इसके बाद पठान की एंट्री से टीजर अपनी लाइन से हटकर एक्शन मोड़ में पहुंच जाता है। रोमांच और एक्शन से भरपूर इस टीजर में शाह रुख और जॉन के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। साथ ही टीजर में दीपिका पादुकोण की एंट्री फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही है।
अपने बर्थडे पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट देते हुए शाह रुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और एक खास कैप्शन भी लिखा है।
ऐसा है शाह रुख खान का किरदार
पठान में शाह रुख खान खुफिया एंजेसी एक गुप्त एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो देश के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा देता है। पठान में शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
बैक-टू-बैक रिलीज होगी शाह रुख की फिल्में
आपको बता दें कि शाह रुख खान पठान से लगभग चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। अगले साल उनकी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं। जिसमें पठान सहित एटली के निर्देशन में बनी जवान और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी जैसी फिल्में शामिल हैं। जो शाह रुख को उनकी छवि से अलग रूप में पेश करेंगी।
" "" "" "" "" "