जेसीबी लेकर दीवार तोडने पहुंचे विधायक
घटनास्थल पर कलेक्टर-एसपी समेत कई अधिकारी पर पहुंचे। वहीं, रीवा से वज्र वाहन और बल बुलाकर घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरना देकर भूख हड़ताल कर रहे थे। मंगलवार शाम को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी इस धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे। सबसे खास बात है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ने की कोशिश की। विधायक की मौजूदगी में भीड़ उग्र हो गई। जब जेसीबी से दीवार को तोड़ने की कोशिश की गई, उस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया।
घटना के बाद क्या बोले कलेक्टर मऊगंज?
इस परे घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर की जमीन के अतिक्रमण का मामला है। इसे लेकर विधायक उनके समर्थक मौके पर पहुंचे थे। झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि चौथा व्यक्ति मामूली घायल हुआ है। वर्तमान में इलाके में स्थिति नियंत्रण में है निषेधाज्ञा लागू की गई है।