मुज़फ्फरनगर।तहसील खतौली के सभागार में सुपरवाइजर एवं BLO की एक आवश्यक मीटिंग श्रीमती मोनालिसा जौहरी उपजिलाधिकारी खतौली / निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खतौली द्वारा ली गई
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में BLO एवं सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एसडीएम ने सभी BLO को निर्देशित किया कि वह निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत प्रत्येक बी.एल.ओ (बूथ लेवल अधिकारी) सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता सूची एवं सभी आवश्यक प्रपत्र/फार्म लेकर अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे साथ ही सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ के ई.पी.रेशियो जेंडर रेशियों, 18 -19 आयु वर्ग के मतदाताओं इत्यादि की आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रगति हेतु अभी तक छूटे हुए अह नागरिकों विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 18- 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु विशेष प्रयास करेंगे। उक्त अवसर पर अभी तक कोई भी छूटा हुआ अह नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आवेदन फॉर्म 6 भरवा कर दे सकते हैं। समस्त बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित होकर जनता से फार्म 6, 6 ए, 7, 8 में आवेदन भरवा कर बी एल ओ एप के माध्यम से तथा तहसील कार्यालय में भी जमा करेंगे । एसडीएम ने यह भी कहा कि जो BLO कार्य में शिथिल पाये गए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभागाध्यक्ष को लिखित में निर्देशित किया गया है तथा लापरवाह कर्मचारियों को कठोर चेतावनी देते हुए समय से और आयोग के दिशा निर्देशानुसार ससमय कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए गए है।