मुजफ्फरनगर,बालियान खाप कुटबा थाम्बेदार चौधरी चैनपाल सिंह 48 पुत्र स्व मांगेराम का लंबी बीमारी के चलते दुःखद निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज सुबह गांव कुटबा में गमगीन माहौल में किया गया,
अंतिम संस्कार में मुख्य रूप से बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, चौधरी वीरेंद्र लाटियान चौधरी लाटियान खाप, अभिनव बालियांन, पूर्व प्रधान अशोक, कृष्णपाल प्रधान कुटबा,रोहित बालियांन , चौधरी छोटू बालियान कुटबी,योगेश बालियान, रवि कुटबा सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "