इस्तेख़ार अब्बासी
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने नामांकन और चुनाव की घोषणा भी कर दी है। इसी को लेकर मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी कार्यालय को मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव का नामांकन कक्ष बनाया गया है। आज कलेक्ट्रेट में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद ने नामांकन दर्ज कर मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि जिस तरह नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद की जीत हुई है। इसी तरह मीरापुर उपचुनाव में भी आजाद समाज पार्टी जीतेगी। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद ने कहा कि मेरा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है और मैं पहली बार चुनाव लड़ूंगा उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले ही आजाद समाज पार्टी के संरक्षक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुझे मीरापुर विधानसभा का प्रभारी बना दिया था। इसके बाद से मैं लगातार क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार कर रहा हूं और जनता का बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों के कहने पर ही में राजनीति में आया हूं और जो भी सेवा होगी ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्र के लोगों की करूंगा।
" "" "" "" "" "