अनुज त्यागी‘
मुज़फ्फरनगर- दैनिक हिंट के संपादक और News1 इंडिया के डायरेक्टर न्यूज़ कपिल त्यागी के प्रयास से पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव भैसानी से शुरू हुआ रोडवेज बस का संचालन! मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और भारत सरकार में पूर्व में मंत्री रहे डॉक्टर संजीव बालियान ने रोडवेज बस को झंडी दिखाकर किया रवाना! रोडवेज बस के संचालन से ग्रामीणों में हर्ष की लहर!बस गांव से मुज़फ्फरनगर हरिद्वार तक का सफर करेगी तय।
कपिल त्यागी,दैनिक हिंट
कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर एसडीएम सदर निकिता शर्मा, तहसीलदार राधेश्याम गॉड और अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद,
दैनिक हिंट के चेयरमैन कपिल त्यागी
इस दौरान मुख्य रूप से चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, उधोगपति नवीन त्यागी,विनय मित्तल प्रतिनिधि केबिनेट मंत्री अनिल कुमार,भाजपा नेता पंकज त्यागी,प्रधान हरिओम त्यागी,प्रधान नवीन त्यागी,सचिन त्यागी,बरला मंडल अध्यक्ष अंकुर त्यागी,विजयपाल त्यागी छपार, विकास त्यागी छपार सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान
केबिनेट मंत्री अनिल कुमार
भैसानी ग्राम प्रधान नवीन त्यागी
उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा ने वृक्षारोपण किया
" "" "" "" "" "