सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने व्यापारी घर पहुंचकर परिजनों से वार्ता की
मुज़फ्फरनगर,बुढ़ाना कस्बा निवासी व्यापार मंडल बुढ़ाना के अध्यक्ष राजेश संगल के आवास पर पहुंचकर सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने राजेश संगल के परिजनों से मिलकर जानकारी प्राप्त की ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी वार्ता की। जानकारी के अनुसार कस्बा बुढ़ाना के भाजपा नेता व व्यापार मंडल बुढ़ाना के अध्यक्ष राजेश संगल दो दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे । सोमवार को कस्बा बुढ़ाना के व्यापारियों ने थाना बुढ़ाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में शाम को सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने पहुंचकर परिवार वालो से जानकारी लेते हुए कोतवाल बुढ़ाना और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से फोन पर वार्ता करते हुये जल्द से जल्द बरामदगी को कहा। सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा हम राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर परिजनों के दुख में साथ है। इस दौरान मौ0आसिफ कुरैशी, बाली त्यागी,संयम पंवार, डोला गर्ग,राजीव संगल,अनुज,निक्की,राहुल आदि के अलावा दर्जनों लोगो के अलावा अग्रसेन समाज के लोग मौजूद थे।
लापता व्यापारी राजेश संगल
" "" "" "" "" "