मशहूर सिंगर दिव्या त्यागी पहुची मुजफ्फरनगर
मशहूर बॉलीवुड, हिंदी सॉन्ग, हरियाणवी देहाती गीतों के साथ साथ भजनों को अपनी आवाज देकर खुद की एक बड़ी पहचान बनाने वाली वर्सेटाइल सिंगर दिव्या त्यागी आज मुजफ्फरनगर के जाट कॉलोनी स्थित फिल्म कलाकार, निर्देशक, प्रोड्यूसर विकास बालियान के आवास पर पहुंची। उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विकास बालियान पिछले कुछ समय से पेनक्रियाज की बीमारी और आंशिक पैरालिसिस से जूझ रहे है।
उन्ही के स्वास्थ्य और कुशल क्षेम जानने के लिए दिव्या त्यागी मुजफ्फरनगर उनके आवास पर आई। उन्होंने विकास बालियान के सिर्फ स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि वह विकास बालियान जी के एक प्रोजेक्ट में साथ साथ काम भी करेंगी।
दिव्या त्यागी के मन में बसा कर तेरी मूर्ति गीत 50 लाख से भी ज्यादा लोग सुन चुके हैं। उनके कई गीत मिलियंस में लोग सुनते हैं।
उनकी आवाज और गीतों को पसंद करने वाले प्रशंसको की बहुत बड़ी संख्या है।
उनका गीत तेरा होने लगा हूं बहुत प्रसिद्ध रहा है। लाखों में एक, कबीर के दोहे, श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, श्री हनुमान चालीसा, लॉन्ग ड्राइव, काशी मथुरा की बड़ी है, शंकर डमरू वाले, प्यार तेरा पा लिया, तेरा किसने किया सिंगार, तेरा ही सहारा जैसे गीत बहुत सुने जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर सिंह की दुनिया के कई प्रतिष्ठित अवार्ड भी वह जीत चुकी हैं।
वह संभल क्षेत्र से हैं फिलहाल गाजियाबाद जनपद में रहती हैं। कोरवी भाषा और देहाती भाषा के लिए लगातार काम कर रही हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के साथ भी उन्होंने हरियाणवी देहाती इंडस्ट्री के संगीत को बढ़ावा देने के लिए कई मीटिंग भी की।
दिव्या त्यागी का कहना है कि विकास बालियान बहुत डाउन टू अर्थ और सभी का सहयोग करने वाले हंसमुख जिंदा दिल व्यक्ति हैं। वह जल्द ही बीमारी के जाल से मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर फिल्मों में दिखाई देंगे।