महिला उत्पीड़न, जनसमस्याओं की अनदेखी भाजपा सरकार की पहचान-सुषमा सैनी
मुजफ्फरनगर
समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर क्षेत्र के ग्राम बाखर नगर में फूलमती सैनी कासमपुर में गुरमेल सिंह व कैथोड़ा में विधानसभा अध्यक्ष शाहीन राणा व मीरापुर में नगर अध्यक्ष पुष्पा कोरी द्वारा आयोजित महिलाओं की मीटिंग को सम्बोधित करते हुऐ समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाया। आयोजित मीटिंग में समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के उत्पीड़न व जनसमस्याओं की अनदेखी तथा पीडीए समाज से भेदभाव आरक्षण व संविधान को चोट करने की घटनाएं भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है। उन्होंने कहा कि त्रस्त जनता अब भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनादेश देकर अखिलेश यादव पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी पीडीए ताकत से भारी बहुमत से जीतेगी। मीटिंग में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे।