निशा गुप्ता सभापति सुधीर चौधरी, उप सभापति बने गांधीनगर कोपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड मुजफ्फरनगर के
हरीश गोयल
मुजफ्फरनगर गांधीनगर कोपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिo के कल चुनाव संपन्न हुए इस चुनाव में 8 वार्ड से 9 डायेक्टर निर्वाचित होते है जिसमें एक वार्ड अनुसूचित जाति और एक वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है एक वार्ड में 2 डायरेक्टर निर्वाचित होने का प्रावधान है 2 वार्ड में कोई उम्मीदवार नही होने से रिक्त थे 4 डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए, 3 वार्ड में कल चुनाव संपन्न हुए जिसमे निशा गुप्ता, अनीता गोयल, राजेश ,सुधीर कुमार,पवित्रा,अर्जुन गर्ग,प्रीति गुप्ता डायरेक्टर पद पर निर्वाचित हुए,जिसमे चुने गए सभी 7 डायरेक्टर ने सहमति से निशा गुप्ता को सभापति पद के लिए सुधीर कुमार चौधरी को उपसभापति पद के नामांकन कराकर निर्विरोध निर्वाचित क़िया।।
" "" "" "" "" "