दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी. वहां से गुजर रहे राहगीर हक्के-बक्के रह गए और अपने-अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे. अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके स्क्रीन को ‘हैक’ करने का मामला हो सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो कुछ सेकंड का था और उसे नगर निकाय के अधिकारियों की मदद से बोर्ड से हटा दिया गया!