देवबंद में अधिवक्ताओं पर हमले के बाद हंगामा

घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने लगाया जाम

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

सहारनपुर, देवबंद

फीस मांगने को लेकर अधिवक्ता और वादकारी में विवाद के बाद कई लोगों ने अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता व मारपीट की। एक अधिवक्ता को जबरन गाड़ी में डालने का भी प्रयास किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। घटना से आक्रोशित वकीलों ने हाइवे स्थित सर्विस रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने वकीलों को समझा कर और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब कई लोगों ने एडवोकेट इरशाद अली के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबे की आवाज सुनकर अधिवक्ता अपने चैंबरों से निकल मौके पर पहुंचे और अधिवक्ता इरशाद को उनके चंगुल से छुड़ाते हुए आरोपितों को कचहरी कैंपस से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि उक्त वादकारी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और मौके पर एकत्र वकीलों के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं एडवोकेट फरमान को जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया।

जानकारी मिलने पर सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपित कार छोडक़र मौके से फरार होने लगे। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में गुस्साए वकीलों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सर्विस रोड पर करीब 20 मिनट तक जाम लगाए रखा। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया तो वकीलों ने जाम खोला। एडवोकेट इरशाद अली ने बताया कि वह धर्मपुर सरावगी निवासी व्यक्ति का मुकदमा लड़ रहे है। जब उन्होंने शेष फीस मांगी तो उनके साथ मारपीट की गई। एडवोकेट इरशाद अली ने तीन नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
——-
घटना से अधिवक्ताओं में रोष

घटना से अधिवक्ताओं में रोष अधिवक्ता भूदत्त शर्मा, रविंद्र पुंडीर, बालेश्वर प्रसाद, ठा. रामप्रताप सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह, मुरसलीन, अश्वनी गर्ग, फरमान, रिहान, अमित सिंघल, राव अनीस, फरमान समेत अधिवक्ताओं ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *