मुज़फ्फरनगर, शुक्रवार 14 जून:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की अनुमति से और सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी की संस्तुति पर यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक द्वारा अभिषेक गोयल (एडवोकेट) को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर नियुक्त किया गया है।
जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया समाजवादी पार्टी के प्रति उनकी मेहनत, लगन और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभिषेक गोयल (एडवोकेट) ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जिलाध्यक्ष राशिद मलिक का आभार व्यक्त करते कहां की आपने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी मैं उसपर बड़ी ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा और युवाओं को साथ लेकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
" "" "" "" "" "