अनुज त्यागी

देहरादून, शुक्रवार 14 जून:उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है जहां पर गुरुवर को जंगलात में लगी आग में झुलसने से चार वनकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि चार वनकर्मी बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना अल्मोड़ा जिले के बिनसर सेंचुरी की है। आग की चपेट में आने से वन विभाग का बोलेरा वाहन जलकर खाक हो गया है। आज में गंभीर रूप से झुलसे चार वन कर्मियों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से वहां से बाहर निकाल इसके बाद जिला प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल चारों वनकर्मियों को हायर सेंटर भर्ती कराया है,

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार व बुधवार को जनपद अल्मोड़ा में 12 जगह पर वन में आग लगने की खबर सामने आई है,

मृतकों का नाम व पता

1 दीवान राम 35 साल, फॉरेस्टगार्ड निवासी भेटुली आयरपानी अल्मोड़ा।

2करन आर्या 21 साल, फायर वाचर, निवासी भेटुली आयरपानी अल्मोड़ा।

3त्रिलोक मेहता 56 साल, फॉरेस्ट गार्ड, निवासी बाड़ेछीना अल्मोड़ा।

अगला लेख

4 पूरन मेहरा, उम्र 50 साल, निवासी कलौन धौलछीना अल्मोड़ा।

घायल वन कर्मियों का नाम व पता

कृष्ण कुमार- 21 साल पुत्र नारायण राम, निवासी आयारपानी। -80 फीसदी जला है। फायर वॉचर

भगवत सिंह भोज 38 साल, पुत्र बचे सिंह, चालक निवासी अयारपानी

कुंदन नेगी 44 साल, पुत्र प्रताप सिंह नेगी, खाकरी अल्मोड़ा, पीआरडी जवान

कैलाश भट्ट 44 साल, पुत्र बद्री दत्त भट्ट, घनेली अल्मोड़ा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुखद हादसे पर दुख जताया

बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि से 4 वनकर्मियों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखण्ड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने इस घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट किये जाने व गंभीर रूप से घायलों को यथोचित उपचार हेतु हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर घायलों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा है। साथ ही मृतकों का आज ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *