यूपी में कुल 13 विधायकों और 4 एमएलसी ने चुनाव लड़ा था. इसमें से 9 लोगों ने जीत दर्ज की है.
यूपी में विधायक बने सांसद,सांसद बनने के बाद विधायक पद से देंगे इस्तीफा-
1–सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से विधायक)
2—सपा के अवधेश प्रसाद (फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट)
3—सपा के लालजी वर्मा (अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट)
4—सपा के जियाउर रहमान बर्क (मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट)
5–भाजपा के अनूप वाल्मीकि प्रधान (अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट)
6—भाजपा के अतुल गर्ग (गाजियाबाद विधानसभा सीट)
7–भाजपा के प्रवीण पटेल (फूलपुर विधानसभा सीट)
8–रालोद के चन्दन चौहान (मीरापुर विधानसभा सीट)
9–निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद (मिर्जापुर जिले की मझवा विधानसभा सीट)
10–योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद विधान परिषद सदस्य हैं…..अब उन्होंने योगी सरकार में मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है।
" "" "" "" "" "