गाजियाबाद। गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश का पहला बी लाइसेंस आईएमटी कॉलेज, गाजियाबाद के साथ मिलकर आयोजित किया। इसमें अलग अलग स्टेट के कुल 24 कोच ने भाग लिया है। यह कोर्स दो सत्र में पूरा होगा। इसका पहला सत्र 20 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलेगा और फिर दूसरा सत्र जून में आईएमटी कॉलेज में ही आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि यह कोर्स पहली बार उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया है, ताकि भारतीय फुटबॉल को और आगे बढ़ाया जा सके। इस कोर्स से आने वाले खिलाड़ियों को और भी बेहतर प्रशिक्षण मिल पाएगा जो हमारे वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन के सपने को पूरा करने की तरफ़ एक और कदम होगा।