Breaking news
मुजफ्फरनगर-शादी समारोह में देर रात मेहमानों के बीच आपस में हुआ विवाद, विवाद में चली गोली निखिल नाम का युवक गोली लगने से घायल को आनन-फ़ानन में निखिल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ किया गया रेफर! घायल निखिल ने उपचार के दौरान तोड़ा दम!
मृतक निखिल का शव मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया गया! पुलिस हत्यारो की धर पकड़ में जुटी! मंसूरपुर थाना क्षेत्र के किंग्स विला बेंकेट हॉल का पूरा मामला!!
अपडेट-थानाक्षेत्र मंसूरपुर के किंग्स विला बैंकेट हॉल में बरातियों में हुए झगड़े के दौरान 01 युवक को गोली मारकर घायल करने तथा दौराने उपचार मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है। प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रवि शंकर की बाईट-