एक दर्जन से अधिक गांव में किया जनसंपर्क

प्रशांत त्यागी, देवबंद।
देवबंद में दो फरवरी को होने वाले त्यागी ब्राह्मण महाकुंभ को लेकर आयोजकों ने कमर कस ली। सोमवार को दो फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक दर्जन से गांव में रोड शो निकल गया।
त्यागी भूमिहार ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगे राम त्यागी के नेतृत्व में सोमवार को समाज के लोगों ने क्षेत्र के गांव झबीरण, कुलसत, अंबेहटा शेखां, जड़ौदा पांडा, किशनपुरा समेत दर्जनों गांव में रोड शो निकलते हुए देवबंद में दो फरवरी को होने वाले त्यागी ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान गांव लखनौती में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मांगेराम त्यागी ने कहा की दो फरवरी को देवबंद में होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक और निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि त् त्यागी समाज निर्णायक है कमजोर नहीं। जो लोग समाज का वोट लेकर आज उनका शोषण कर रहे हैं ऐसे लोगों को जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी त्यागी समाज के लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।‌ उन्होंने कहा देवबंद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी त्यागी बहुल गांव से भी हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मांगेराम त्यागी ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि दो फरवरी को वह सभी काम छोड़कर एक दिन समाज के लिए भी दें।‌ इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुशील त्यागी, देवबंद तहसील अध्यक्ष विनय त्यागी, शोराज त्यागी, ऋषभ त्यागी, पवन त्यागी, शिवकुमार चेयरमैन, अक्षय त्यागी, हरिओम त्यागी, अनिल त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

रोड शो में उमड़ी भीड़, आयोजकों के खिले चेहरे

सोमवार को त्यागी ब्राह्मण समाज द्वारा निकल गए रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर आयोजकों के चेहरे खिल उठे। संभावना जताई जा रही है कि कार्यक्रम में 20 से 25 हजार लोग शामिल हो सकते हैं जिसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

प्रशांत त्यागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *